अमेठी: खेत में दवा डालने के शक में देवर ने की भाभी-भतीजे की हत्या

अमेठी जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपने ही खेत में कीटनाशक दवा डाले जाने के शक में अपनी विधवा भाभी और भतीजे पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी जान ले ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की सूचना पर पुलिस बल गांव में पहुंच गया और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के रुदौली गांव का है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रामराज गुरुवार सुबह अपने धान के खेत में घास निकालने गए थे। उन्होंने देखा कि फसल पीली पड़ी है, जिससे उन्हें शक हुआ कि किसी ने नुकसानदायक दवा डाली है। इसी बात को लेकर उनका अपनी भाभी रामा देवी (50) से विवाद हो गया। कहासुनी बढ़ने पर मृतका का बेटा आकाश सरोज (19) भी मौके पर पहुंचा। आरोप है कि इसी दौरान रामराज ने गुस्से में धारदार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया, जिससे मां-बेटे की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।

परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
मृतका के भाई जगराम ने आरोप लगाया कि उनकी बहन और भांजे की हत्या देवर ने ही की है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।

पुलिस की कार्रवाई
अमेठी एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला खेत में कीटनाशक दवा डालने के शक से जुड़ा सामने आया है। हमले में घायल मां-बेटे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here