गुड़मंडी क्षेत्र में सोमवार देर रात अचानक एक जूते के गोदाम में आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गोदाम राजेंद्र गुप्ता के मकान में स्थित था, जिसे किरायेदार राजेश शुक्ला अपने स्पोर्ट्स शू कारोबार के लिए गोदाम के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे। घटना रात करीब 1 बजे हुई, लेकिन दीपावली के त्योहार के कारण तुरंत लोगों की नजर नहीं गई। कुछ देर बाद जब आग की लपटें बढ़ीं, तब आसपास के लोगों ने मकान मालिक को सूचित किया।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर बिजली की आपूर्ति भी बंद कर दी थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। राजेश शुक्ला ने बताया कि गोदाम में बीस लाख रुपये से अधिक कीमत के जूते रखे थे और हाल ही में सीजन के मद्देनजर बड़ी खेप आई थी। इस गोदाम में अन्य व्यवसायियों का सामान भी रखा गया था।
फायर ब्रिगेड ने मौके पर गेट तोड़कर आग पर काबू पाया, लेकिन लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था। पुलिस और फायर टीम अब घटना के कारणों की जांच कर रही है।