अमेठी: होटलों में देह व्यापार का खुलासा, युवतियों की सप्लाई करने वाला युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां होटल में सेक्स रैकेट संचालित करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक के पास से कई युवतियों की तस्वीरें, मोबाइल फोन और क्यूआर कोड समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है और मामले की तह तक पहुंचने के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

गौरीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 निवासी नौशाद के खिलाफ पुलिस को एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी। इसी आधार पर पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया और उसके मोबाइल की जांच की। जांच में युवतियों की तस्वीरें, कई मोबाइल नंबरों से अश्लील चैटिंग और होटलों में भेजी गई लड़कियों के बदले पैसों के लेन-देन की जानकारी सामने आई।

होटलों में फैला था नेटवर्क

पुलिस पूछताछ में नौशाद ने कबूल किया कि वह अमेठी समेत आसपास के क्षेत्रों में स्थित होटलों में लड़कियों की सप्लाई करता था। बदले में उसे मोटी रकम मिलती थी, जो कुछ मामलों में नकद और कुछ में क्यूआर कोड के जरिए मिलती थी। पुलिस को संदेह है कि इस अवैध गतिविधि में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। इस सिलसिले में जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है।

पुलिस का बयान

गौरीगंज थाना प्रभारी श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। साथ ही उससे जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि यह एक संगठित गिरोह हो सकता है, जिसे जल्द ही पूरी तरह बेनकाब किया जाएगा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सघन जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here