प्रदेश में रबी 2025-26 सत्र के लिए खाद की आपूर्ति पूरी की जा चुकी है। कुल 35.68 लाख मीट्रिक टन खाद में से अब तक 9.77 लाख मीट्रिक टन वितरित हो चुका है, जबकि 25.91 लाख मीट्रिक टन अभी भी उपलब्ध है। इसमें 5.27 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 1.80 लाख मीट्रिक टन डीएपी और 1.13 लाख मीट्रिक टन एनपीके सहकारी समितियों पर मौजूद है। शेष मात्रा निजी थोक और फुटकर दुकानदारों के पास उपलब्ध है।
हालांकि, कई क्षेत्रों से किसानों द्वारा खाद की कमी की शिकायतें मिल रही हैं और समितियों पर लंबी कतारें बन रही हैं। इन समस्याओं को देखते हुए कृषि विभाग और सहकारिता विभाग की संयुक्त टीमें सक्रिय हो गई हैं। ये टीमें समितियों में जाकर खाद वितरण में आ रही अड़चनों को दूर करेंगी और किसानों को आवश्यकतानुसार ही खाद लेने का आग्रह करेंगी, ताकि किसी अन्य किसान को परेशानी न हो।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि सभी जिलों में पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। जहां भी खाद की कमी की सूचना मिल रही है, वहां तुरंत जांच कर आसपास के जिलों या समितियों से आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। मंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे जरूरत से अधिक खाद न खरीदें और वितरण प्रणाली को बाधित न करें।