उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक की उसकी सगी बहन ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसका भाई शराब के नशे में उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था, इसी दौरान कहासुनी के बाद वारदात हुई।
पुलिस के अनुसार, नगर के एक मोहल्ले में झुग्गी में रहने वाली महिला की मां निजी अस्पताल में सफाईकर्मी है, जबकि बेटी भी वहीं काम करती है। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे आरोपी अपनी मां के पास पहुंची और बताया कि उसने भाई की हत्या कर दी है। मां के साथ घर लौटने पर उन्होंने बेटे का शव कमरे में पड़ा देखा, जिसके बाद चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक के गले पर धारदार हथियार के निशान मिले। देर शाम पुलिस ने आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका भाई नशे की हालत में घर आया था और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर हाथापाई हुई और उसने वहां रखा चाकू उठा लिया। इस दौरान छीना-झपटी में भाई की गर्दन कट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की मां का कहना है कि पति की मौत के बाद वह बेटे के सहारे जीवन बिता रही थीं, लेकिन बेटी ने उनका सहारा छीन लिया। उन्होंने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हत्या दोपहर में हुई, लेकिन किसी ने कोई शोर नहीं सुना। आरोपी वारदात के बाद चुपचाप कमरे का दरवाजा बंद कर मां के पास चली गई थी। एएसपी नगर ऋजुल कुमार ने कहा कि जांच पूरी होने पर मामले की सच्चाई स्पष्ट हो जाएगी।