कौशांबी: 11 जुलाई से शुरू हुए सावन मास को देखते हुए कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी बीच जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गाड़ी इलाके में एक ढाबा फर्जी नाम से संचालित होने का मामला सामने आया है। जांच में सामने आया कि मुस्लिम युवक अंसार अहमद, ‘यादव ढाबा’ के नाम से होटल चला रहा था।
पुलिस का कहना है कि ढाबे पर हिंदू नाम का प्रयोग कर ग्राहकों को भ्रमित किया जा रहा था, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होने की आशंका थी। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल से साइनबोर्ड और बैनर हटवाए तथा संचालक को सख्त चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा ऐसा पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सावन में विशेष सतर्कता, संदेहास्पद प्रतिष्ठानों पर नजर
कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन ने यात्रा मार्ग पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं। धार्मिक स्थलों और यात्रा मार्ग के आस-पास फर्जी नामों से चल रहे ढाबों व होटलों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, पुलिस मांसाहारी भोजन परोसने वाले प्रतिष्ठानों पर भी विशेष निगरानी रख रही है।
पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि धार्मिक भावनाओं के मद्देनज़र यात्रा मार्ग पर मीट की दुकानों और संदेहास्पद प्रतिष्ठानों को चिह्नित कर आवश्यकतानुसार बंद कराने की कार्रवाई की जा रही है।