हज-2026 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 7 अगस्त तक किया जा सकेगा ऑनलाइन पंजीकरण


हज यात्रा की तैयारी कर रहे लोगों को एक और मौका मिला है। हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई ने आवेदन की धीमी रफ्तार को देखते हुए हज-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर अब 7 अगस्त कर दी है।

राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि प्रदेशभर से अभी तक 16,241 लोगों ने पंजीकरण कराया है। आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई से हज कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in और हज सुविधा मोबाइल ऐप के माध्यम से शुरू की गई थी।

हज कमेटी ने अपील की है कि इच्छुक आवेदक नई अंतिम तिथि तक अपने आवेदन जरूर पूरा कर लें। जिनके पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर 2026 तक नहीं है, उन्हें नया पासपोर्ट बनवाने की सलाह दी गई है।

हज यात्रियों का चयन अंतिम तिथि के बाद लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। चयनित यात्रियों को 20 अगस्त तक ₹1,52,300 की अग्रिम राशि हज कमेटी ऑफ इंडिया के खाते में जमा करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here