समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के परिवार में खुशी का माहौल है। रविवार को सपा के वरिष्ठ नेताओं और परिवारजन की मौजूदगी में अखिलेश के चचेरे भाई आर्यन यादव का तिलक समारोह सैफई में धूमधाम से आयोजित किया गया। आर्यन की शादी 25 नवंबर को पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार उनके पैतृक गांव में संपन्न होगी।
आर्यन यादव की दुल्हन लद्दाख की अधिवक्ता सेरिंग हैं, जो दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं। उनके पिता लद्दाख के जाने-माने व्यवसायी और ठेकेदार हैं। यह विवाह सामाजिक और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक भी माना जा रहा है। रिंग सेरेमनी पहले ही 15 दिसंबर को दिल्ली में संपन्न हो चुकी है।
तिलक समारोह में लद्दाख से सेरिंग के परिवार वाले तिलक लेकर पहुंचे, जिनका अखिलेश यादव और परिवार के अन्य सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में पारंपरिक गीत-संगीत और ढोल-नगाड़ों के साथ चार घंटे तक उत्सव का माहौल बना रहा।
सपा के शीर्ष नेताओं और परिवार के अन्य सदस्यों ने इस समारोह में भाग लिया। इसमें शामिल प्रमुख सदस्य थे: अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव, आदित्य यादव, अक्षय यादव, धर्मेंद्र यादव, करहल विधायक तेज प्रताप सिंह यादव, आर्यन के बड़े भाई और जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, तथा उनकी माता प्रेमलता यादव।
शादी की तैयारियों का अंतिम चरण जारी है और 25 नवंबर को होने वाले विवाह समारोह को लेकर पूरे परिवार और सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।