माफिया अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों के पर्दे धीरे-धीरे हटते जा रहे हैं। आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति निषेध इकाई की जांच में सामने आया है कि अतीक के सहयोगी अशरफ उर्फ लल्ला ने अपराध से अर्जित धन से संपत्तियों को खंडित करने के साथ-साथ अपने लिए भी संपत्तियां खरीदी थीं।

जांच के अनुसार, अशरफ ने अतीक की बेनामी संपत्तियों को बेचकर हुई राशि से मुंबई में कुछ फ्लैट खरीदे हैं। आयकर विभाग अब इन फ्लैट्स को जब्त करने की तैयारी में है।

पिछली जांच में विभाग को यह भी पता चला था कि अशरफ के नौकर सूरजपाल के नाम पर करीब 100 बीघा जमीन खरीदी गई थी। फास्ट फूड का ठेला चलाने वाले सूरजपाल के नाम पर अतीक और अशरफ ने बेनामी संपत्तियों को खरीदने के बाद ऊंचे दामों पर बेचा था।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक की मुश्किलें बढ़ गईं और अशरफ एवं सूरजपाल इन संपत्तियों को विभाजित करने में लगे। इस प्रक्रिया के दौरान आयकर विभाग ने करीब 6.35 करोड़ रुपये मूल्य की छह संपत्तियों को जब्त कर लिया था। विभाग के आदेश पर निर्णायक प्राधिकारी ने बाकी संपत्तियों को भी चिन्हित कर जब्त करने का आदेश दिया था।

जांच में यह खुलासा हुआ कि अशरफ और उसकी पत्नी के बैंक खातों से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने मुंबई में फ्लैट खरीदे। अब आयकर विभाग इस संपत्ति की जांच कर जल्द ही जब्ती कार्रवाई करेगा। इसके लिए अशरफ और उसकी पत्नी को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा।