लखनऊ में एटीएम धोखाधड़ी का खुलासा: एसटीएफ ने तीन जालसाजों को किया गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के मड़ियांव इलाके से एसटीएफ ने बुधवार को तीन शातिर जालसाजों को पकड़ लिया, जो एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर लोगों को बहकाकर उनके डेबिट कार्ड से पैसे निकालते थे। आरोपियों के पास से 39 डेबिट कार्ड, दो मोबाइल फोन और 6,510 रुपये बरामद किए गए।

एसटीएफ के एएसपी अमित कुमार नागर ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि ये गिरोह एटीएम मशीनों में छेड़छाड़ कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे। इसके अलावा, गिरोह के लोग सीधे-साधे व्यक्तियों को बहकाकर उनका डेबिट कार्ड हासिल कर खाते से रुपये निकाल लेते थे।

पकड़े गए आरोपियों में प्रतापगढ़ के लीलाापुर-शकुहाबाद निवासी परवेज खान, नागरापुर-तिलोरी निवासी साहिल और प्रयागराज के देल्हूपुर-चंघईपुर निवासी मुक्तदीर शामिल हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुंबई, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और अन्य राज्यों में एटीएम मशीन की कैश ट्रे में लोहे की स्ट्रिप लगाते थे। जब कोई व्यक्ति रुपये निकालने आता, तो कैश ट्रे में रुपये फंस जाते। लोग सोचते कि पैसे मशीन से नहीं निकले, और वहां से चले जाते हैं। इसके बाद आरोपी पैसे निकाल लेते थे। इसके अलावा, वे सीधे लोगों को बहकाकर उनका डेबिट कार्ड हासिल कर खाते से पैसे निकालते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here