लखीमपुर खीरी के सिंगाही कस्बे में शनिवार को हलचल मच गई, जब गुजरात एटीएस की टीम ने सुहेल खां के घर अचानक छापा मारा। वार्ड नंबर एक स्थित इस घर में टीम ने लगभग एक घंटे तक तलाशी ली और परिजनों से सवाल-जवाब किए। अधिकारियों ने घर में मौजूद दस्तावेजों और मोबाइल फोन की भी जांच की।

सूत्रों के अनुसार, एटीएस ने महिलाओं से अलग कमरे में बातचीत कर सुहेल की गतिविधियों, पढ़ाई, संपर्कों और हाल के महीनों के व्यवहार से जुड़ी जानकारी जुटाई।

छापे की सूचना फैलते ही घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन पुलिस ने किसी को भी पास नहीं आने दिया। स्थानीय पुलिस ने एटीएस की कार्रवाई में सहयोग किया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद आवश्यकतानुसार दोबारा जांच की जा सकती है।

गुजरात से हुई थी गिरफ्तारी
सुहेल खां, जो सिंगाही के वार्ड नंबर एक निवासी ट्रैक्टर मिस्त्री सलीम के पुत्र हैं, तीन साल पहले हाफिज की पढ़ाई के लिए मुजफ्फरनगर गए थे। बताया गया कि लगभग 15 दिन पहले वह गुजरात गया था, जहां एटीएस ने उन्हें गिरफ्तार किया। उन पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।