जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर शाम भवानीपुर मोड़ के समीप हुए सड़क हादसे में एक युवती समेत तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां देर रात तीनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सड़क पार करते समय हुआ हादसा
बुधवार को एक सवारी ऑटो मछलीशहर से सिकरारा की ओर जा रहा था। भवानीपुर मोड़ के पास दो युवतियां ऑटो से उतरीं, जिनमें से एक अपनी सहेली को सड़क पार कराने लगी। उसी दौरान सिकरारा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने श्वेता कुमारी (25) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक की मोटरसाइकिल ऑटो से जा भिड़ी, जिससे वह भी सड़क पर गिर पड़ा।
घायलों की अस्पताल में मौत
इस हादसे में बाइक सवार सौरभ गौड़ (25), युवती श्वेता और ऑटो में सवार रामपाल चौहान (58) गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आवश्यक विधिक प्रक्रिया जारी है।
NEET की तैयारी कर रहा था सौरभ
हादसे में जान गंवाने वाला सौरभ उर्फ सोनू, मछलीशहर क्षेत्र के मतरी गांव निवासी था और नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। हाल ही में वह कोलकाता से अपने पिता के पास से लौटकर घर आ रहा था। रास्ते में यह हादसा हो गया। उसके निधन की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। सौरभ अपने परिवार में दो भाइयों और एक बहन के साथ रहता था।