समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने राज्य सरकार द्वारा दी गई वाई श्रेणी की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक सरकार की ओर से सुरक्षा को लेकर आधिकारिक लिखित आदेश नहीं दिया जाता, वे इस सुविधा को स्वीकार नहीं करेंगे।

जेल से रिहा होने के बाद मीडिया से बातचीत में आज़म खान ने स्पष्ट किया कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए जाने को लेकर कोई औपचारिक जानकारी या दस्तावेज नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि उन्होंने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से कहा है कि वे पहले शासनादेश लेकर आएं, तभी वह इसे स्वीकार करेंगे।

आज़म खान ने सवाल उठाया कि जब एक बार के विधायक को केंद्र सरकार की ओर से कमांडो सुरक्षा मिल सकती है, तो उन्हें केवल वाई श्रेणी क्यों दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि वाई श्रेणी सुरक्षा के तहत मिलने वाले वाहन और अन्य सुविधाओं का खर्च वह वहन करने की स्थिति में नहीं हैं

पूर्व मंत्री की इस टिप्पणी ने एक बार फिर राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। जेल से बाहर आने के बाद से आज़म खान लगातार चर्चाओं में हैं, और अब सुरक्षा को लेकर दिया गया उनका यह बयान नई राजनीतिक बहस को जन्म दे रहा है।