सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खां ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में “जंगलराज” की स्थिति है, जिस वजह से वह सुरक्षा कारणों से राज्य का दौरा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे बिहार को बचाने के लिए अपने वोट का सही इस्तेमाल करें।
आजम खां ने कहा कि राजनीतिक ताकतें जज्बाती नारों के माध्यम से लोगों को बहला रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में जंगलराज खत्म होना चाहिए और लोगों को निष्पक्ष तरीके से मतदान करने का अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अदालतों को स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने दिया जाए और पुलिस, सीबीआई तथा आईटी विभाग का नाजायज इस्तेमाल न हो।
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई ने मंगलवार रात रामपुर में आजम खां से मुलाकात की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने 2027 विधानसभा चुनाव और समाजवादी पार्टी की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में पार्टी की आगामी चुनावी तैयारियों और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लक्ष्य पर भी बातचीत हुई।
बैठक के दौरान जामेई ने आजम खां को लेखक प्रेम प्रकाश की किताब History That India Ignored भेंट की। बैठक लगभग दो घंटे तक चली और दोनों नेताओं ने पार्टी की दिशा और सपा सरकार बनाने के रोडमैप पर विचार साझा किया।