समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खां की सेहत शुक्रवार सुबह अचानक खराब हो गई। तीन दिन पहले इलाज के लिए दिल्ली गए आजम खां बृहस्पतिवार रात रामपुर लौटे थे, लेकिन लौटने के बाद लगातार थकान और कमजोरी महसूस करने लगे। उनके परिवार ने तुरंत डॉक्टरों को बुलाया, जिन्होंने घर पर ही प्राथमिक उपचार किया और आराम करने के साथ दोबारा जांच की सलाह दी।
सालों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे आजम खां की देखरेख उनके बेटे अब्दुल्ला आजम कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया।
यतीमखाना मामले में दो गवाहों पर जारी हुआ वारंट
सपा नेता आजम खां पर यतीमखाना बस्ती पर कब्जा करने के मामले की सुनवाई शुक्रवार को नहीं हो सकी। बचाव पक्ष के दो गवाह इंतजार अहमद और करीम अहमद कोर्ट में पेश नहीं हुए। इस पर कोर्ट ने दोनों के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिए हैं। अगली सुनवाई 29 अक्तूबर को होगी।
यतीमखाना बस्ती मामले में शहर कोतवाली में मारपीट, चोरी और डकैती जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। यह मामला 2019 में दर्ज किया गया था और एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हो रही है।
इसके अलावा, भोट थाने में दर्ज नफरती भाषण के मामले की सुनवाई भी शुक्रवार को नहीं हो सकी। इस मामले की अगली सुनवाई अब तीन नवंबर को होगी।