आजमगढ़: बिजली कनेक्शन को लेकर विवाद में युवक की मौत, 24 घंटे में पांच आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़। महाराजगंज थाना क्षेत्र के महाजी देवारा जदीद गांव में बिजली की कटिया को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल किया गया भाला भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, 29 जुलाई को 36 वर्षीय मनिराम निषाद पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और भाले से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल मनिराम को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

मृतक की पत्नी माली देवी की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।

गांव के ही रहने वाले हैं सभी आरोपी
प्रभारी निरीक्षक केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में गठित टीम ने 30 जुलाई की रात सहदेवगंज-कुड़ही मार्ग से पांच अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों में रामबचन निषाद, जगदीश निषाद, सतई निषाद, संदीप निषाद और योगेश निषाद शामिल हैं। ये सभी उसी गांव के निवासी हैं जहां घटना हुई थी।

बहस से शुरू हुआ विवाद, हादसे में बदली बात
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि बिजली की कटिया को लेकर मनिराम से विवाद हुआ था। इसी दौरान रामबचन ने उसे डराने के लिए भाला उठाया, जो गलती से मनिराम को लग गया। जब सतई ने भाला निकालने की कोशिश की, तो चोट और गहरी हो गई, जिससे उसकी जान चली गई।

आरोपियों का कहना है कि हत्या की कोई पूर्वनियोजित मंशा नहीं थी, यह हादसा अचानक हुआ।

जल्द होगी छठे आरोपी की गिरफ्तारी
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और छठे अभियुक्त की तलाश जारी है। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here