बदायूं के सहसवान-बिसौली मार्ग पर शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव रिसौली निवासी धर्मेंद्र वाल्मीकि (47) और उनके बेटे अजय कुमार (18) बाइक से भांजे की गोदभराई में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी सुल्तानपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। इलाज के लिए उन्हें सैफई ले जाते समय भी धर्मेंद्र वाल्मीकि की मौत हो गई। इस हादसे ने परिवार और गांव में कोहराम मचा दिया।

परिवार के अन्य सदस्यों के अनुसार, पिता-पुत्र सहसवान जा रहे थे ताकि अपने फुफेरे भाई की गोदभराई में शामिल हो सकें। घटना की सूचना मिलने पर परिजन और रिश्तेदार मौके पर इकट्ठा हो गए। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पिता-पुत्र के शव घर लौटाए गए, जहां परिजन अवसाद और शोक में डूब गए।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।