मेरठ और आसपास के शहरों में वायु प्रदूषण चिंताजनक स्तर पर पहुँच गया है। देश के 237 शहरों में मेरठ इस समय छठे नंबर पर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल है। बुधवार और बृहस्पतिवार के दौरान यहाँ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 354 दर्ज किया गया। वहीं सबसे अधिक प्रदूषण बागपत में रहा, जहाँ का AQI 431, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है।
गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर 430, नोएडा 408, हापुड़ 393 और दिल्ली 389 रिकॉर्ड किया गया। दिनभर मौसम में धूप निकलने के बावजूद हवा साफ नहीं हुई और स्मॉग का प्रभाव महसूस किया गया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मौसम वेधशाला के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और रात का न्यूनतम 11.2 डिग्री दर्ज किया गया।
कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. यूपी शाही ने कहा कि फिलहाल प्रदूषण में राहत के कोई संकेत नहीं हैं। अगले तीन-चार दिन तक AQI लाल श्रेणी में ही रहेगा और स्तर और बढ़ सकता है। हवा में लगातार मिश्रित प्रदूषक और मौसम में मामूली बदलाव लोगों की सांस लेने में दिक्कत बढ़ा रहे हैं।
प्रमुख शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर (AQI):
-
बागपत: 431
-
गाजियाबाद: 430
-
नोएडा: 408
-
हापुड़: 393
-
दिल्ली: 389
-
ग्रेटर नोएडा: 376
-
मेरठ: 354
-
जयभीम नगर: 356
-
पल्लवपुरम: 368
-
गंगानगर: 337
-
मुजफ्फरनगर: 342
-
बुलंदशहर: 302
इस समय मौसम और प्रदूषण के मिश्रण से स्थानीय लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। मास्क का उपयोग, घर के अंदर रहना और लंबे समय तक बाहर रहने से बचना सलाह दी जा रही है।