रामनगर फतेहपुर मार्ग पर मंगलवार देर शाम इब्राहिमपुर के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को सामने से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर पलट गया और इसके नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, टिकैतनगर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी सूरज यादव (24) अपने साथियों जैसू (35), कल्लू (36), देशराज यादव (30) और कमलेश (35) के साथ फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव से वापस लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही डीसीएम ने ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया और धान की बोरियों के नीचे सभी लोग दब गए।
ग्रामीणों ने तुरंत धान की बोरियां हटाकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने देशराज यादव और कल्लू को मृत घोषित कर दिया, जबकि जैसू और कमलेश को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर किया गया। अन्य दो घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
एसडीएम कार्तिकेय सिंह और सीओ जगत राम कनौजिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटाकर यातायात बहाल कराया। डीसीएम का चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
सीओ ने बताया कि सड़क पर यातायात सामान्य कर दिया गया है।