बरेली में युवती से पांच साल तक यौन शोषण, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

बरेली। बरेली में एक युवती के साथ पांच साल तक यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित युवती के अनुसार, आरोपी आलम ने अपनी पहचान छिपाकर खुद को प्रेम सिंह बताकर उसे फंसाया और लंबे समय तक शोषित किया। जब युवती को वास्तविकता का पता चला, तो वह स्तब्ध रह गई।

पीड़ित युवती, जो पीलीभीत जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र की निवासी है, ने आरोपी के खिलाफ इज्जतनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। युवती ने बताया कि पांच साल पहले आलम से उसकी मुलाकात हुई और उसने खुद को प्रेम सिंह बताकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसे इज्जतनगर थाना क्षेत्र की विष्णु धाम कॉलोनी में किराए के मकान में पत्नी की तरह रखा गया। शादी का झांसा देकर आलम ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसे गर्भवती कर दिया।

जब युवती को वास्तविकता का पता चला, तो आरोपी और उसके परिवारवालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। परिवार ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की गई तो उन्हें नुकसान पहुंचाया जाएगा। पीड़ित ने काफी समय तक इस डर और मानसिक परेशानी का सामना किया।

इज्जतनगर थाना पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here