बरेली कोतवाली पुलिस ने सोमवार को मौलाना तौकीर रजा खान के करीबी और आईएमसी के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम खान को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस ने वह वायरलेस हैंडसेट बरामद किया, जिसे उसने पुलिसकर्मी से छीना था। नदीम खान को मौलाना तौकीर का दाहिना हाथ बताया जाता है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कुल 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। जब उन्हें पुलिस लाइन लाया गया तो सभी हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए।
जफरूद्दीन समेत अन्य आरोपियों से भी बरामद हुआ हथियार
एसएसपी ने बताया कि एक अन्य आरोपी जफरूद्दीन को भी गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से हथियार बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से एक विशेष स्थान पर इकट्ठा होने का संदेश मिला था।
लियाकत की तलाश जारी
पुलिस अब लियाकत की तलाश में जुटी हुई है। नदीम खान ने दावा किया कि अपील पत्र पर उसके हस्ताक्षर नहीं हैं, लेकिन इसका उद्देश्य जनता और पुलिस को गुमराह करना और कानून को चुनौती देना था।
अब तक इस मामले में कुल 56 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस ने संकेत दिया है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी।
पुलिस लाइन में माफी मांगते पहुंचे आरोपी
कोतवाली पुलिस ने बवाल में शामिल 14 और और बारादरी थाने ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नदीम खान समेत सभी आरोपी जब प्रेस वार्ता के लिए पुलिस लाइन लाए गए तो उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगी और गिड़गिड़ाते दिखे।