बरेली: ग्रामीण के घर की छत पर मिला ‘मेड इन चाइना’ ड्रोन, पुलिस जांच में जुटी

बरेली ज़िले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों रहस्यमय ढंग से उड़ते ड्रोन लोगों में दहशत का कारण बने हुए हैं। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के मंडोली गांव में सोमवार सुबह एक मकान की छत पर ड्रोन गिरा मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

गांव निवासी कमल मौर्य के अनुसार, उनका बेटा नवनीत सुबह किसी कार्य से छत पर गया था, जहां उसे एक ड्रोन कैमरा पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए। मौके पर बुलाई गई पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में ले लिया। ड्रोन पर ‘मेड इन चाइना’ अंकित है। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह ड्रोन किसका है और मकान की छत पर कैसे गिरा।

इस बीच, मंडोली के पड़ोसी गांव फरीदापुर रामचरन में दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। पीड़िता प्रीति ने बताया कि जब वह और उनके पति घर पर नहीं थे, तभी तीन-चार अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर उनकी बेटी रूबी को बंधक बनाते हुए नकदी और जेवरात लूट लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फतेहगंज पश्चिमी थाने के प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, लेकिन शिकायत मिलने पर विस्तृत जांच की जा रही है। वहीं, बरामद ड्रोन के मामले में भी छानबीन जारी है और ड्रोन उड़ाने वाले की तलाश की जा रही है। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कस्तूरबा स्कूल में घुसपैठ की आशंका, छात्राएं डरीं

हाफिजगंज स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन सपना पांडे ने रविवार रात एक वीडियो जारी कर बताया कि स्कूल परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति की घुसपैठ की कोशिश से छात्राएं भयभीत हो गईं। उन्होंने दावा किया कि बीते चार दिनों से स्कूल के ऊपर ड्रोन उड़ता देखा जा रहा है और रविवार रात करीब 11 बजे एक शख्स ने खिड़की पर दस्तक दी। पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन जांच में कोई संदिग्ध नहीं मिला।

एसएसपी बोले– ड्रोन की अफवाहों पर न दें ध्यान, पुलिस चलाएगी जागरूकता अभियान

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि हाल के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों से यूपी 112 को कई कॉल्स मिली हैं, जिनमें ड्रोन उड़ने की जानकारी दी गई। हालांकि, मौके पर पहुंचने पर अधिकतर मामलों में कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि संभव है कि ये अफवाहें शादी या धार्मिक आयोजनों में किए जा रहे ड्रोन उपयोग से जुड़ी हों।

एसएसपी ने कहा कि ड्रोन उड़ाने से पहले संबंधित लोगों को पुलिस को जानकारी देनी चाहिए ताकि क्षेत्र में भ्रम की स्थिति न बने। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, न कि स्वयं कार्रवाई करने की कोशिश करें। पुलिस ग्राम सुरक्षा समितियों, सरकारी कर्मचारियों और मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएगी ताकि लोग अफवाहों के झांसे में न आएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here