बरेली: संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में बरेली पुलिस ने कुख्यात माफिया लल्ला गद्दी उर्फ मोहम्मद रजा लाल पर निगरानी तेज कर दी है। लल्ला गद्दी पर जेल में बंद माफिया अशरफ को गलत तरीके से सुविधाएं दिलाने का आरोप है। बरादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले गद्दी पर पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अब उसकी हिस्ट्रीशीट खोलकर हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखने का आदेश जारी किया गया है।
एसएसपी अनुराग आर्य के अनुसार, लल्ला गद्दी की हर गतिविधि पर लगातार नजर रखी जाएगी। जांच में यह खुलासा हुआ कि गद्दी ने अशरफ के साले सद्दाम के साथ करीबी संबंध बनाए थे, जिससे कई अवैध गतिविधियों की शुरुआत हुई।
उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ाव
जांच में सामने आया कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले प्रयागराज से आए शूटरों की जेल में बंद अशरफ से गुप्त मुलाकात कराने में लल्ला गद्दी और सद्दाम की अहम भूमिका रही। इसके अलावा, गद्दी ने सद्दाम के पैसों को बरेली की जमीनों में निवेश कराने में भी मदद की।
आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमे
लल्ला गद्दी पर हत्या, रंगदारी, धमकी और गैंगस्टर एक्ट जैसे दस से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अधिकांश साथी जमानत पर बाहर हैं, लेकिन पुलिस की निगाहें अभी भी उस पर टिकी हैं।
पुलिस की कार्रवाई
बरादरी पुलिस ने लल्ला गद्दी की आपराधिक जानकारी एसएसपी को भेजी, जिसके बाद हिस्ट्रीशीट खोलने का आदेश जारी हुआ। अब पुलिस उसकी हर गतिविधि, पुराने और नए संपर्क, तथा संदिग्ध लेनदेन की निगरानी करेगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हिस्ट्रीशीट खुलने से अपराधी की हर छोटी-बड़ी हरकत पर नजर रखना आसान हो जाएगा और इससे इलाके में अपराध रोकने में मदद मिलेगी।