बरेली। धनतेरस और दीपावली के त्योहार को देखते हुए बरेली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया है। शनिवार दोपहर को एडीजी जोन रमित शर्मा, डीआइजी अजय कुमार साहनी और एसएसपी अनुराग आर्य ने कुतुबखाना, बड़ा बाजार, आलमगिरी गंज सहित शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और लोगों से बातचीत कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

पैदल मार्च कुतुबखाना से शुरू होकर बड़ा बाजार, आलमगिरी गंज होते हुए साहू गोपीनाथ स्कूल तक जारी रहा। गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।

डीआइजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि त्योहारों में कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। सभी पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में तैनात रहेंगे। वहीं, एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए विशेष जिम्मेदारी दी गई है। इस मौके पर एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी नार्थ मुकेश मिश्र, सीओ आशुतोष शिवम समेत कई थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।