बरेली: सावन में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, शहर में नहीं आ सकेंगे भारी वाहन

सावन माह में कांवड़ यात्रा को देखते हुए शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार रात 10 बजे तक बरेली शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। इस दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन प्वाइंट पर पुलिस और ट्रैफिक विभाग की टीमें तैनात रहेंगी।

एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, दिल्ली, नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ से आने-जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर एहतियातन डायवर्जन लागू रहेगा।

इन रास्तों पर लागू रहेगा वाहन प्रतिबंध

शहर के जिन स्थानों से भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह रोका जाएगा, वे हैं:

  • झुमका तिराहा
  • परसाखेड़ा रोड नंबर-1
  • बिलवा अंडरपास
  • विलयधाम अंडरपास
  • लालपुर गांव कट
  • नवदिया झादा
  • ट्रांसपोर्ट नगर
  • बुखारा मोड़
  • रामगंगा तिराहा
  • देवचरा चौराहा
  • रम्पुरा मोड़
  • अखा मोड़

वैकल्पिक मार्ग और रूट डायवर्जन

  • लखनऊ से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन: फतेहगंज पूर्वी → नवादा मोड़ → दातागंज → बदायूं → बबराला → नरौरा → बुलंदशहर
  • बरेली से दिल्ली की ओर: बड़ा बाइपास → मीरगंज → मिलक → शाहबाद → चंदौसी → अनूपशहर → बुलंदशहर
  • नैनीताल और पीलीभीत की ओर से लखनऊ के लिए: बड़ा बाइपास → रजऊ → फरीदपुर → शाहजहांपुर
  • बरेली से आगरा जाने वाले वाहन: परसाखेड़ा → ट्रांसपोर्ट नगर → रजऊ → मिलक → रामपुर → शाहबाद → बिलारी → बबराला → गुन्नौर → नरौरा → अलीगढ़
  • औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा आने-जाने वाले वाहन: झुमका तिराहा → परसाखेड़ा रोड नंबर-1
  • श्यामगंज, लीचीबाग, सेटेलाइट की ओर जाने वाले भारी वाहन: ट्रांसपोर्ट नगर से डायवर्ट होंगे

इन तिथियों पर भी रहेगा विशेष ट्रैफिक प्लान

21 जुलाई (दूसरा सोमवार) और 23 जुलाई (शिवरात्रि) को भी विशेष ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। इसको लेकर 18 जुलाई रात 8 बजे से 23 जुलाई रात 10 बजे तक रोडवेज बसों के संचालन में बदलाव किया जाएगा:

  • दिल्ली जाने वाली बसें: पुराने बस अड्डे → पटेल चौक → बियावानी कोठी → मालियों की पुलिया → सेटेलाइट → नरियावल → टीपीनगर → रजऊ तिराहा → बड़ा बाइपास
  • लखनऊ जाने वाली बसें: सेटेलाइट → नरियावल → टीपीनगर → फरीदपुर
  • आगरा रूट की बसें: सेटेलाइट → नरियावल → टीपीनगर → मिलक → रामपुर → शाहबाद → बिलारी → बबराला → नरौरा → अलीगढ़
  • बरेली से बदायूं की बसें: रजऊ तिराहा → फरीदपुर → फतेहगंज पूर्वी → दातागंज

अन्य प्रतिबंध और यातायात दिशा-निर्देश

  • सेटेलाइट तिराहा, पीलीभीत रोड, शाहजहांपुर मार्ग से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा।
  • बीसलपुर रूट पर सिर्फ सेंथल चौकी तक ही भारी वाहनों की अनुमति होगी।
  • चौपुला पुल से बदायूं जाने वाले वाहन लाल फाटक मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे।
  • इज्जतनगर स्टेशन तिराहा, देवचरा तिराहा, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहा, लालपुर गांव कट, भमोरा, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी से आने वाले भारी वाहन चिन्हित मार्गों से आगे नहीं बढ़ सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here