शेरकोट (बिजनौर)। वाजिदपुर गांव में मंगलवार की शाम एक 27 वर्षीय महिला ने पारिवारिक विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान रुचि रानी पत्नी हिरदेश के रूप में हुई है।
मंगलवार को पति के मुरादाबाद नौकरी पर लौटने के बाद घर पर रुचि और उसकी सास भूरी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद के बाद रुचि घर से 200 रुपये लेकर निकल गई। परिवार को लगा कि वह अपने मायके हादकपुर चली गई होगी, लेकिन देर शाम ग्रामीणों ने पास के जंगल में पेड़ से लटका उसका शव देखा।
सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मृतका के दो छोटे बच्चे हैं, जबकि पति और तीन देवर बाहर नौकरी करते हैं।
सीओ अफजलगढ़ आलोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। फिलहाल किसी भी पक्ष से शिकायत नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।