पीलीभीत जिले के माधोटांडा क्षेत्र के महाराजपुर गांव में बुधवार रात एक जन्मदिन समारोह के दौरान हुए मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। गांव निवासी मोहन (28), पुत्र दुलाल मंडल को विवाद के बाद बहाने से पास के शारदा सागर डैम के किनारे ले जाया गया, जहां आरोपी युवकों ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी और सिर पर पत्थर से वार किए। शव को सीपेज नाले में छिपा दिया गया।
पुलिस के अनुसार, मोहन डीजे पर डांस के दौरान गांव के अन्य युवकों से कहासुनी में पड़ गया था। विवाद शांत होने के कुछ समय बाद आरोपी उसे घुमाने के बहाने लेकर गए और घटना को अंजाम दिया। गुरुवार शाम शव की बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों ने बताया कि मोहन अपने मानसिक रूप से अस्वस्थ भाई का पालन-पोषण कर रहा था और पिता की मृत्यु के बाद घर की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। दीपावली के अवसर पर वह रुद्रपुर से घर आया था।
थाना प्रभारी अशोक पाल ने कहा कि घटना के बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जाएगा। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही सभी दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने का प्रयास करेगी।