मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बसपा प्रमुख मायावती के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश के 40 करोड़ लोगों के लिए बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बहन जी के आरोपों का जवाब समाजवादी पार्टी को देना चाहिए, क्योंकि बीजेपी की राजनीति केवल विकास और जनकल्याण पर आधारित है।

चौधरी ने अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात को लेकर कहा कि यह समाजवादी पार्टी का आंतरिक मामला है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। दोनों नेताओं को अपने आपसी मतभेदों का समाधान स्वयं करना चाहिए। वहीं सपा-बसपा गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी विचारधारा पर आधारित संगठन है और पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास” के संकल्प के साथ चल रही है।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि एनडीए का गठबंधन मजबूत है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव जीता जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में पहले जंगलराज था, लेकिन अब कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है। उन्होंने विपक्षी दलों की बयानबाजी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए अपने वादे निभाता है, जबकि कांग्रेस समेत अन्य दल वादों को पूरा नहीं करते।

प्रदेश में अपराध नियंत्रण पर चर्चा करते हुए चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।