भाजपा सरकार बेच रही है देश की संपत्ति, नहीं होगा जनता का भला: स्वामी प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने केंद्र की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि देश की सार्वजनिक संपत्तियों को लगातार निजी हाथों में बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट, एयर इंडिया, रेलवे स्टेशन, ट्रेनें, एलआईसी जैसी राष्ट्रीय संस्थाएं धीरे-धीरे बेची जा रही हैं, जबकि करोड़ों युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।

बृहस्पतिवार को सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मौर्य ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति चिंताजनक है। 140 करोड़ की आबादी में से 80 करोड़ लोग केवल पांच किलो राशन पर निर्भर हैं, यह अपने आप में गरीबी का संकेत है।

उन्होंने राज्य सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार को शराब की दुकानों के उद्घाटन से ही फुर्सत नहीं है। एक ओर जहां कंपोजिट विद्यालय खोले जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मॉडल शॉप और शराब की दुकानों की कतारें लगाई जा रही हैं। अब स्कूल और शराब के ठेके में फर्क करना मुश्किल हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here