कानपुर: भाजपा श्रम प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक और गोविंद नगर निवासी अनिल त्रिपाठी ने शिकायत की है कि किसी अज्ञात शख्स ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत में फोन करने वाले ने कहा कि वह उन्हें घर से उठवाकर उल्टा लटका दे देगा और मर्डर करा देगा।
पीड़ित ने बताया कि कॉलर‑आईडी में दो नाम दिखाई दिए, जबकि कॉलर ने लगातार अपशब्द कहे और यह भी कहा कि अगर वे किसी खास व्यक्ति — भूपेश अवस्थी — के संबंध में पूछताछ से इनकार करेंगे तो उन पर फर्जी मुकदमे लिखवाकर जेल भिजवा दिया जाएगा। कॉलर ने संगठन के कुछ नेताओं का जिक्र करते हुए दबाव बनाने की भी कोशिश की।
घायल और डरे हुए अनिल त्रिपाठी शुक्रवार को पुलिस आयुक्त से मिले और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और कॉल रिकॉर्ड तथा कॉलर‑आईडी की पुष्टि की जा रही है।
मामले में अभी तक किसी गिरफ्तारी की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस स्रोतों ने कहा कि कॉल के स्रोत और उसमें बताये गये नामों की वेरिफिकेशन के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।