देश के 12 राज्यों में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश और बंगाल में वोटों की कटौती की योजना बना रहे हैं।

अखिलेश ने दावा किया कि SIR का उद्देश्य उन विधानसभा क्षेत्रों में मत काटना है, जहां समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की जीत हुई थी। उन्होंने बताया कि बीजेपी जानती है कि शादियों के सीजन में लोगों की उपस्थिति बढ़ती है और उसी समय SIR करवा कर लाखों वोटों को प्रभावित करने की रणनीति बनाई जा रही है।

सपा प्रमुख ने समय बढ़ाने की भी मांग की और कहा कि अभी चुनाव तक काफी समय है, इसलिए SIR के लिए अवधि बढ़ानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसरों (BLOs) पर भी आरोप लगाया कि कई जगह वे सहयोग नहीं कर रहे और एक स्थान पर बैठे रहते हैं।

मुख्य न्यायाधीश (CJI) के बुलडोजर कार्रवाई पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह बड़ी बात है कि सीजेआई ने इसे लेकर टिप्पणी की। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी कर रही है और कानून की परवाह नहीं कर रही। अखिलेश ने कहा, “जो सरकार संवेदनशील होती है और संविधान की कद्र करती है, वह अपने आप सुधार लाती है। पर यहां कौन सुधरेगा?”

SIR पर उठते सवाल और विपक्ष की चिंता दर्शाती है कि आगामी चुनाव में मतदाता सूची और मतदान प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक टकराव बढ़ सकता है।