उत्तर प्रदेश में एंटी करप्शन टीम ने दो अलग-अलग मामलों में भ्रष्टाचार को रोका। मुरादाबाद में सहकारी ग्राम विकास बैंक के सहायक अनोज कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामला जिले के मगरौली गांव का है, जहां किसान कमल सिंह ने बैंक से तीन लाख रुपये का ऋण लिया था। पहले ही 1.5 लाख रुपये उनके खाते में ट्रांसफर हो चुके थे। शेष राशि जारी करने के लिए बैंक कर्मचारी ने उनसे 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। किसान ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दी। टीम प्रभारी नवल मारवा के नेतृत्व में बैंक के पास पहुंचे और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
इसी बीच संभल जिले में रजपुरा थाना क्षेत्र के हरिबाबा बांध धाम चौकी प्रभारी राकेश सिंह को भी 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। दरोगा ने अपने नाम को धोखाधड़ी के मुकदमे से हटाने के लिए अमरोहा निवासी एक व्यक्ति से कुल 50 हजार रुपये की मांग की थी। इसमें से 20 हजार रुपये मंगलवार को बिचौलिया इकबाल यादव के माध्यम से दिए जाने थे। एंटी करप्शन टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए दरोगा और बिचौलिया दोनों को पकड़ लिया।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। राकेश सिंह, जो 1990 में पुलिस में भर्ती हुए थे, को रजपुरा थाने की हवालात में बंद किया गया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।