लखनऊ में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने पिछड़ा वर्ग समाज से जुड़े पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए समाज के आर्थिक और राजनीतिक सहयोग की अपील की।

मायावती ने कहा कि समाज में ऊंची जातियों का तबका राजनीतिक रूप से पहले से ही सशक्त है और वह अपने हितों को ध्यान में रखते हुए समय आने पर स्वतः बसपा से जुड़ जाएगा। उन्होंने जोर दिया कि पिछड़े वर्ग के लोगों को पार्टी के साथ मिलकर अपने अधिकारों की लड़ाई को और मजबूती से आगे बढ़ाना चाहिए।

बैठक के दौरान मायावती ने संगठन की जमीनी स्थिति का जायजा लिया और पदाधिकारियों को बूथ स्तर तक सक्रिय रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बसपा का उद्देश्य सभी वर्गों को समान अवसर देना और सामाजिक न्याय की दिशा में ठोस कदम उठाना है।