बसपा सुप्रीमो मायावती और पार्टी के बिहार के एकमात्र विधायक सतीश कुमार सिंह (पिंटू यादव) की मुलाकात दिल्ली में सुर्खियों में रही। मुलाकात के दौरान ली गई कई तस्वीरों में से एक फोटो ने खास तौर पर ध्यान खींचा, जिसमें विधायक सतीश सिंह घुटनों के बल बैठकर मायावती से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। उनके हाथ जोड़े हुए हैं और यह तस्वीर बसपा के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा की गई है।
पार्टी द्वारा पोस्ट किए गए कैप्शन में लिखा गया है— “रामगढ़ से बसपा के नवनिर्वाचित विधायक सतीश कुमार सिंह ने बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया।”
गौरतलब है कि बिहार में 2025 के विधानसभा चुनावों में बसपा ने रामगढ़ सीट पर मात्र 30 वोटों के बेहद कम अंतर से जीत दर्ज की है, जिससे पार्टी को राज्य में प्रतिनिधित्व मिला है।