बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगी। बैठक में वह बीते 9 अक्तूबर को पार्टी संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर आयोजित रैली को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करेंगी और उनका हौसला बढ़ाएंगी।
बैठक में आगामी पंचायत चुनाव और डेढ़ साल बाद होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से गाँव-गाँव और बूथ स्तर पर बैठकों के आयोजन संबंधी पहले दिए गए निर्देशों की समीक्षा भी की जाएगी।
गौरतलब है कि 9 अक्तूबर को आयोजित रैली में बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए थे, जिसकी संख्या लगभग पांच लाख बताई गई। इस रैली से पार्टी संगठन काफी उत्साहित रहा। इस अवसर पर मायावती ने पार्टी में युवा नेता आकाश आनंद को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का संकेत भी दिया था।