अलीगढ़/हाथरस। बसपा सुप्रीमो मायावती की फोटो को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तरीके से एडिट करने के मामले ने बसपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश भड़का दिया है। घटना की तहरीर सिकंदराराऊ कोतवाली में जिला अध्यक्ष हाथरस और अलीगढ़ के कोऑर्डिनेटर ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दर्ज कराई, जिसमें आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
जानकारी के अनुसार, सिकंदराराऊ निवासी नदीम अख्तर ने अपनी फेसबुक आईडी से मायावती की फोटो को एडिट कर उन्हें दूसरी विचारधारा की पोशाक में दिखाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की। बसपा कार्यकर्ताओं ने जैसे ही यह पोस्ट देखी, उनमें रोष फैल गया। बसपा जिलाध्यक्ष राज कपूर ने बताया कि इस मामले की जानकारी पार्टी मुख्यालय लखनऊ को दी गई थी और वहां से निर्देश मिला कि स्थानीय कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई जाए।
स्थानीय बसपा विधानसभा अध्यक्ष पवन कुमार ने तहरीर में कहा कि नदीम अख्तर की इस भड़काऊ पोस्ट से बसपाइयों और आम जनता की आस्था आहत हुई है। तहरीर के साथ स्क्रीनशॉट भी कोतवाली को सौंपा गया है।
सिकंदराराऊ के सीओ जैनेंद्र नाथ अस्थाना ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी के खिलाफ शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शिकायत दर्ज कराने वालों में अलीगढ़ कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र विक्रम सिंह, जिलाध्यक्ष हाथरस राज कपूर, जिला कोषाध्यक्ष मनोज पंडित, समाजप्रिय रत्न, हुकम सिंह, पवन कुमार, आरसी निमेष और मुन्नालाल शामिल रहे।