मेरठ। मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय किसान मेले की पशु प्रदर्शनी में इस बार सांड जोरावर और भैंसा बलवान की उपस्थिति ने सबसे अधिक आकर्षण खींचा। दोनों जानवरों को देखने के लिए किसानों और पशुपालकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
चार साल के सांड जोरावर का वजन लगभग 16 क्विंटल है। इसके सीमन से मालिक को हर महीने लगभग चार लाख रुपये की कमाई होती है, जो सालभर में 55 से 60 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। जोरावर हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के सुनरिया गांव के पशुपालक नसीब के पास है। नसीब ने बताया कि जोरावर होल्स्टीन फ्रीजियन संकर नस्ल का है और इसकी मां भी रिकॉर्डधारी रही है, जो रोजाना 67 लीटर दूध देती है। इस प्रदर्शनी में जोरावर को सांड श्रेणी का चैंपियन घोषित किया गया।
वहीं, भैंसा बलवान भी अपनी रिकॉर्डधारी नस्ल के लिए चर्चा में रहा। बलवान छह साल का है और पूर्व चैंपियन युवराज का बेटा है। बीबीनगर निवासी इस भैंसे की कीमत करीब साढ़े सात करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके सीमन से भी मालिक को लाखों रुपये की आय होती है।
मेले में हरियाणा, पंजाब, मुजफ्फरनगर, गुरुग्राम और आसपास के जिलों से भी पशुपालक अपने जानवर लेकर पहुंचे। किसान प्रदर्शनी में जोरावर और बलवान को देखने के लिए उत्साहपूर्ण भीड़ जुटी रही और लोग उनकी कीमत और कमाई के आंकड़े जानकर हैरान रह गए।