रक्षाबंधन पर बहनों को ले जा रही बस कंटेनर से टकराई, 12 यात्री घायल

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के रझेड़ा पुल के पास शनिवार दोपहर लगभग एक बजे बरेली से मुरादाबाद आ रही पीतल नगरी डिपो की बस एक कंटेनर में पीछे से टकरा गई। इस दुर्घटना में 12 यात्री घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई गई है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन बरेली से 101 यात्रियों के साथ बस मुरादाबाद की ओर आ रही थी। इसी दौरान लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर रझेड़ा पुल के पास कंटेनर चालक ने ब्रेक लगाए, जिससे बस पीछे से कंटेनर में जा घुसी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को मूंढापांडे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों में दीपक, विशेष कुमार, भागवती, शबाना हसन, पूजा और प्रगति शामिल हैं।

अन्य यात्री प्राथमिक उपचार के बाद घर लौट गए। पुलिस ने बाकी यात्रियों को अन्य बसों में बिठाकर आगे भेजा। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात पुनः सुचारू किया गया। मूंढापांडे थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here