नोएडा में रैश ड्राइविंग करने वाला कैब चालक गिरफ्तार, फर्जी नाम से करता था बुकिंग

नोएडा में खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने वाले कैब चालक को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि आरोपी अपनी असली पहचान छिपाकर बुकिंग लेता था। उसका वास्तविक नाम नासिम है, लेकिन वह कैब ऐप पर ‘सोनू’ नाम का इस्तेमाल करता था। पुलिस ने उसकी कार से अलग-अलग नाम वाले दो आधार कार्ड भी जब्त किए हैं।

मामला तब सामने आया जब ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जा रहे एक दंपति ने कैब बुक की। रास्ते में गाड़ी के कागजात न होने पर चालक पुलिस चेकिंग से बचने के लिए तेज और लापरवाह ड्राइविंग करने लगा। दंपति ने उसे कई बार रुकने के लिए कहा, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। बताया गया कि इसी रफ्तार में गाड़ी एक वाहन से टकरा गई, जिसमें दंपति को हल्की चोटें आईं, जबकि उनकी बच्ची बाल-बाल बच गई। यह घटना पर्थला पुल के पास हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो में पीछे की सीट पर बैठी महिला चालक से गाड़ी रोकने की गुहार लगाती दिख रही है, लेकिन चालक लगातार स्पीड बढ़ाता रहा। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर शुक्रवार को आरोपी को सहारा कट के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसकी वैगनआर को सीज कर दिया।

आरोपी की पहचान हरियाणा के पलवल जिले के हसावरी गांव निवासी नासिम के रूप में हुई है, जो फिलहाल नोएडा सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, वह यात्रियों को गुमराह करने के लिए नकली नाम से बुकिंग करता था और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करता था। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here