बरेली के शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज, कांवड़ यात्रा पर कविता को लेकर मचा बवाल

बरेली के बहेड़ी क्षेत्र में एमजीएम इंटर कॉलेज के एक शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। यह कार्रवाई महाकाल सेवा समिति की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया कि शिक्षक रजनीश गंगवार ने एक कविता के माध्यम से कांवड़ यात्रा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

वायरल वीडियो से फैला विवाद

बताया जा रहा है कि शिक्षक ने विद्यालय की प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों के सामने ‘तुम कांवड़ लेने मत जाना… ज्ञान का दीप जलाना’ शीर्षक से एक कविता प्रस्तुत की थी। कुछ लोगों ने इस कविता को धार्मिक भावनाओं से जोड़ते हुए आपत्ति जताई, जबकि कुछ ने इसे शिक्षा के महत्व को उजागर करने वाला बताया। सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

शिक्षक ने दी सफाई, अधिकारियों ने दी जानकारी

शिक्षक रजनीश गंगवार ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से यह कविता प्रस्तुत की थी, और उनका इरादा किसी धर्म या आस्था को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) डॉ. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच कराई गई है और शिक्षक से स्पष्टीकरण भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि वीडियो पुराना है और सावन माह में इसे जानबूझकर वायरल किया गया है। जांच में शिक्षक की मंशा आपत्तिजनक प्रतीत नहीं हुई है।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

बहेड़ी क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह के अनुसार, विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के समक्ष कविता पाठ के माध्यम से कांवड़ यात्रा को लेकर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई गई है। वीडियो वायरल होने के बाद महाकाल सेवा समिति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here