एक तरफ जहां पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब देते हुए देश के बहादुर जवान बलिदान देते हैं तो वहीं कुछ लोग इन शहीदों का अपमान करते हुए चुनावी रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। मामला यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी के चंदसीना गांव का है, जहां चुनाव प्रचार के दौरान असमाजिक तत्वों ने ट्रैक्टर पर नारेबाजी की और जमकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इसका वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इन युवकों की करतूत की वजह से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस के आलाधिकारियों से की। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। रतनपुरी पुलिस ने 2 नामजद आरोपी और 14-15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रतनपुरी थाना पुलिस शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सिलसिले में क्षेत्र के गांव चंदसीना पहुंची थी। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार रात गांव के कुछ युवकों ने ट्रैक्टर पर बैठकर गांव में घूमते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। यही नहीं इसका वीडियो भी बनाया, जिसे बाद में उन्होंने ट्विटर पर अपलोड कर दिया।

https://twitter.com/praveen_bajpai/status/1383275667173773320?s=19

मामले में रतनपुरी के एसएसआइ ललित कुमार ने बताया कि वह 14 अप्रैल को चंदसीना में चुनाव संबंधी बैठक के लिए गए थे। इस दौरान उन्हें घटना की जानकारी हुई। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने 2 युवकों की शिनाख्त की है। आरोपी युवकों की पहचान शादाब पुत्र शराफत और फिरोज पुत्र अलीशेर के रूप में की गई है। अन्य की शिनाख्त की जा रही है।

वहीं, इंस्पेक्टर रतनपुरी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बुधवार रात कुछ युवकों ने इस तरह की नारेबाजी की थी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।