कानपुर के मूलगंज थाना क्षेत्र के बिसातखाना इलाके में बुधवार को हुए धमाके के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। गुरुवार को पुलिस ने तीन वीडियो की पुष्टि की, जिनमें एक वीडियो में झुलसी महिला दौड़ती दिखाई दे रही है। पुलिस, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और इंटेलिजेंस की टीमें मामले की गहन जांच में जुटी हैं।

पहले वीडियो में महिला झुलसी और जमीन पर गिरती दिखी
पहले वीडियो में दिख रहा है कि बुधवार शाम मिश्री बाजार की तंग गलियों में बाजार में रौनक थी। इस दौरान शाम 7:12 बजे धमाका हुआ। झुलसी महिला, जो खिलौना कारोबारी अब्दुल मुतलिब की दुकान के बाहर पहुंची, जमीन पर गिर गई। पास के एक व्यापारी ने महिला को कपड़ा ओढ़ाया। यह वीडियो 1.19 सेकेंड का है।

दूसरे वीडियो में दुकान के बाहर हुआ धमाका
दूसरे वीडियो में एक व्यक्ति दुकान के बाहर देख रहा है। लाल रंग की स्कूटी बढ़ाते समय गत्ते में अचानक चिंगारी निकलती है और धमाका हो जाता है। धूल का गुबार चारों तरफ फैल जाता है। इस घटना में जुबिन नाम का युवक घायल हो गया और उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वीडियो की लंबाई 45 सेकेंड है।

तीसरे वीडियो में दुकान के अंदर का दृश्य
तीसरे वीडियो में तीन लोग खिलौनों की दुकान में पैकिंग कर रहे हैं। तभी दुकान के बाहर धमाका होता है और लोग अंदर भागते हैं। करीब चार मिनट तक धूल और अंधेरा दुकान में पसरा रहता है। इसके बाद युवक सफाई में जुटता है। वीडियो 4.13 मिनट का है।

पुलिस ने खंगाले 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे
धमाके के बाद गुरुवार सुबह से पुलिस अलर्ट रही। एसीपी कलक्टरगंज आशुतोष सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल के आसपास करीब 300 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कई कैमरे बंद पाए जाने पर दुकानदारों को फटकार लगाई गई। पुलिस का कहना है कि फिलहाल कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है।

घायलों की रिपोर्ट तैयार की गई
जिला प्रशासन की निर्देशानुसार तहसील की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों की जानकारी जुटाई और एसडीएम सदर को रिपोर्ट भेजी। बाद में टीम उर्सला अस्पताल भी गई।

व्यापारी परेशान, शटर पर ताले लगे
बिसातखाना मिश्री बाजार में करीब 70-80 दुकानें हैं। धमाके के बाद व्यापारी अन्य बाजारों की ओर चले गए, क्योंकि दुकानों पर ताले लटके थे।

संदिग्धों की हिरासत
पुलिस ने 12 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया। मूलगंज और कोतवाली थानों में परिजनों और तमाशबीनों का जमावड़ा भी देखा गया।