महोबा/बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण और अन्य संगठित अपराधों में गिरफ़्तार छांगुर बाबा को लेकर मध्य प्रदेश की महू से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने छांगुर बाबा को ‘नरपिशाच’ कहा और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। ठाकुर ने कहा कि ऐसे अपराधियों के हाथ-पैर और प्रजनन अंग काट देने चाहिए ताकि कोई भी इस तरह का अपराध करने की हिम्मत न कर सके।
विधायक ने कहा कि छांगुर बाबा ने कई बेटियों की जिंदगी तबाह की है और वह संविधान की बजाय शरीयत को मानता है, इसलिए उसे शरीयत के अनुसार कठोर सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने इसे लव जिहाद और धर्मांतरण का गंभीर मामला बताते हुए योगी सरकार की कार्रवाई की सराहना की।
जानकारी के अनुसार, छांगुर बाबा पर अवैध धर्मांतरण, मनी लॉन्ड्रिंग और संगठित अपराध के गंभीर आरोप हैं। जांच में पता चला है कि उसने विदेशों से भारी धनराशि प्राप्त कर धार्मिक धर्मांतरण के लिए खर्च की। उत्तर प्रदेश एटीएस और प्रवर्तन निदेशालय ने छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा, छांगुर बाबा के कई बैंक खातों में विदेशी फंडिंग मिली है। हाल ही में बलरामपुर के मधुपुर गांव में उसकी सरकारी जमीन पर बनी आलीशान कोठी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। जांच अब भी जारी है।