पढ़ुआ थाना क्षेत्र के लखाही गांव में सोमवार को कांवड़ यात्रा के दौरान उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब एक कार की टक्कर से डाक कांवड़ क्षतिग्रस्त हो गई। घटना से नाराज कांवड़ियों ने कार को घेरकर तोड़फोड़ की और उसमें सवार लोगों के साथ मारपीट की। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, तिकुनिया क्षेत्र से डाक कांवड़ियों का एक जत्था जल लेकर जंगलीनाथ मंदिर की ओर जा रहा था। उसी दौरान दिल्ली नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर कांवड़ यात्रा में शामिल लोगों की कतार में घुस गई और डाक कांवड़ से टकरा गई। टक्कर के चलते कांवड़ टूट गई, जिससे कांवड़ियों में रोष फैल गया और देखते ही देखते स्थिति उग्र हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस, हालात पर पाया नियंत्रण
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। तनाव को देखते हुए गांव और मंदिर परिसर के आस-पास एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पढ़ुआ कोतवाली प्रभारी विवेक उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।