वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वाराणसी से मुंबई जा रहे अकासा एयरलाइंस के विमान का एक यात्री उड़ान से ठीक पहले इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश करने लगा।

एयरलाइन के अनुसार, घटना उस समय हुई जब फ्लाइट क्यूपी-1497 एप्रन से रनवे की ओर बढ़ रही थी। क्रू मेंबर्स ने यात्री की संदिग्ध हरकत पर तुरंत रोक लगाई और पायलट को सूचना दी। पायलट ने तत्परता दिखाते हुए एटीसी से संपर्क कर विमान को एप्रन पर वापस लौटा लिया।

इसके बाद संबंधित यात्री — जिसकी पहचान जौनपुर के गौरा बादशाहपुर निवासी सुजीत सिंह के रूप में हुई है — को विमान से उतारकर सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ शुरू की है, वहीं एहतियातन विमान की पूरी जांच की गई।

इस घटना के चलते विमान की उड़ान लगभग एक घंटे की देरी से रवाना हो सकी।
बताया गया कि यह वही विमान था जो मुंबई से वाराणसी फ्लाइट क्यूपी-1498 के रूप में आया था और वापसी में क्यूपी-1497 बनकर उड़ान भरने वाला था। एयरलाइन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया।