मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की, बचाव कार्यों में झोंकी पूरी ताकत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को औरैया कलेक्ट्रेट में बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी सौंपे। इस दौरान उन्होंने आम जनता और मीडिया से बातचीत में बताया कि बीते 10-15 दिनों की भारी वर्षा के चलते प्रदेश के 21 ज़िले बाढ़ की चपेट में आए हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राहत और बचाव कार्यों की प्रभावी निगरानी के लिए हर प्रभावित जिले में प्रभारी मंत्रियों की तैनाती की गई है, जो प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय कर राहत अभियान को गति दे रहे हैं।

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें राहत कार्य में जुटी

सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों की मदद के लिए राज्य सरकार ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की फ्लड यूनिट्स को तैनात किया है। वर्तमान में 16 एनडीआरएफ, 18 एसडीआरएफ और 31 पीएसी फ्लड यूनिट टीमें राहत कार्यों में सक्रिय हैं। इसके अलावा 21 ज़िलों में 1250 से अधिक नौकाओं की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों का आवागमन सुरक्षित रूप से हो सके।

राहत शिविरों में भोजन-पानी और पशुओं के चारे की व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने बताया कि राहत कैंपों में शुद्ध पेयजल, तीन समय का भोजन, पशुओं के चारे और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। जिन नागरिकों को अपने घरों में ही रहना संभव है, उन्हें सूखा राहत किट प्रदान की जा रही है, जिसमें आटा, चावल, आलू, दाल, तेल, नमक, मसाले, बरसाती और डिग्निटी किट शामिल हैं।

आपदा में क्षति पर मिलेगा मुआवजा, स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए

मुख्यमंत्री ने बताया कि आपदा में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर परिजनों को ₹4 लाख की सहायता दी जाएगी। जिनके घर बह गए हैं या नदी में समा गए, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। पशुधन हानि पर भी मुआवजा दिया जा रहा है। साथ ही विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं, जहां सांप या कुत्ते के काटने जैसी आपात स्थितियों के लिए आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

जनता से सतर्कता बरतने की अपील

मुख्यमंत्री ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि अगस्त अभी शुरू ही हुआ है और सितंबर तक बाढ़ की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उनके नुकसान का आकलन कर जल्द मुआवजा प्रदान किया जाएगा। सरकार और प्रशासन पूरी तत्परता से राहत व बचाव कार्य में जुटा है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here