मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की समीक्षा की। गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से 11:42 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचे मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए तीन चक्कर लगाए। इसके बाद 11:48 बजे टर्मिनल बिल्डिंग में उतरकर अधिकारियों के साथ बैठक की।
सीएम ने अधिकारियों को अब तक के विकास कार्यों के बारे में संतोष व्यक्त करते हुए बचे हुए कार्यों को तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता पूर्ण पूरा करने के निर्देश दिए। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण 29 सितंबर 2024 में पूरा होना था, लेकिन समय पर काम पूरा नहीं होने के कारण दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया। इसके बाद अप्रैल 2025 और 30 अक्टूबर तक की नई समय सीमा तय की गई थी। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजारापु राममोहन नायडू ने 30 अक्टूबर को एयरपोर्ट के शुभारंभ की तिथि घोषित की थी, लेकिन निर्माण कार्य पूरी तरह नहीं होने के कारण इसे टाल दिया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने टर्मिनल बिल्डिंग में बोर्डिंग, प्रवेश और अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने टर्मिनल के सामने संभावित प्रधानमंत्री जनसभा स्थल का दौरा भी किया। इसके बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के कार्यालय में निर्माण एजेंसी और अधिकारियों के साथ बैठक कर एयरपोर्ट के जल्द शुभारंभ और संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री 12:58 बजे हेलीपैड से गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए। इस दौरान प्रदेश के मंत्री ब्रजेश सिंह, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जिलाधिकारी मेधा रूपम, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, यमुना प्राधिकरण और नियाल के सीईओ राकेश सिंह, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लौकेश एम उपस्थित रहे।