सीएम योगी बोले पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग निंदनीय

बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभद्र भाषा के प्रयोग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने कड़ा विरोध जताया। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मर्यादा और भारतीय संस्कृति के लिए अपमानजनक बताया। सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर कहा कि कांग्रेस और आरजेडी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल 140 करोड़ देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कदम है।

योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि कांग्रेस और आरजेडी के मंच से पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग राजनीतिक मर्यादा का पतन है। उन्होंने कहा कि एक साधारण मां ने अपने संस्कारों और संघर्षों से ऐसे पुत्र को जन्म दिया, जिसने देश की सेवा के लिए समर्पित जीवन चुना। सीएम ने भरोसा जताया कि बिहार की जनता इस तरह की ‘घृणित राजनीति’ का लोकतांत्रिक रूप से जवाब देगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा के पीछे राहुल गांधी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल लगातार पीएम मोदी और संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं। जनता इस अहंकारी भाषा का जवाब कांग्रेस को देगी। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह की भाषा प्रयोग के लिए राहुल गांधी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्तरहीनता कांग्रेस और राजद की राजनीति की पहचान बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार में राजनीति को सबसे निम्न स्तर पर पहुंचा दिया है, और जनता इस नीच सोच को माफ नहीं करेगी। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस तरह की नीच राजनीति पहले कभी नहीं देखी गई। उन्होंने बताया कि राहुल और तेजस्वी अपने बयानों में देश के महापुरुषों को अपमानित कर चुके हैं और प्रधानमंत्री की स्वर्गीय मां के प्रति गालियों का इस्तेमाल कर बिहार की जनता को भी ठेस पहुंचा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here