योगी ने जनता से विकसित उत्तर प्रदेश@2047 के लिए मांगे सुझाव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए प्रदेशवासियों से सुझाव देने की अपील की है। उन्होंने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश देश के विकास इंजन के रूप में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए विकसित उत्तर प्रदेश का संकल्प आवश्यक है।

सीएम ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे अपने सुझाव QR कोड या samarthuttarpradesh.up.gov.in पोर्टल के माध्यम से साझा करें। उनके अनुसार, ये सुझाव समर्थ उत्तर प्रदेश की संकल्पना की पूर्णता में मील का पत्थर साबित होंगे।

रविवार तक प्रदेश के सभी 75 जिलों में नोडल अधिकारियों और प्रबुद्धजनों ने छात्रों, शिक्षकों, व्यवसायियों, उद्यमियों, कृषकों, स्वयंसेवी और श्रमिक संगठनों, मीडिया और आम जनता से संवाद किया। इस दौरान बीते आठ वर्षों की विकास यात्रा साझा की गई और भविष्य की दिशा तय करने के लिए रोडमैप पर चर्चा और फीडबैक लिया गया।

अब तक पोर्टल पर करीब डेढ़ लाख फीडबैक दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से लगभग एक लाख ग्रामीण क्षेत्रों से और शेष नगरीय क्षेत्रों से प्राप्त हुए हैं। सबसे अधिक भागीदारी कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, जौनपुर, बलरामपुर, प्रतापगढ़ और फिरोजाबाद जिलों से रही, जहां कुल 53,996 से अधिक सुझाव आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here