उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्कृत दिवस के अवसर पर प्रदेश में संस्कृत भाषा सप्ताह की शुरुआत पर सभी नागरिकों को बधाई दी। उन्होंने इस मौके पर एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने संस्कृत में प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
योगी ने कहा कि संस्कृत भारतीय ज्ञान परंपरा और संस्कृति की आधारशिला है, इसलिए इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए इसका अध्ययन बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के दौरान संस्कृत के महत्व को याद किया जाएगा, इसके साहित्य से प्रेरणा ली जाएगी और विद्यालयों व घरों में इस भाषा के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार संस्कृत के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। उनके अनुसार, यह सप्ताह केवल उत्सव मनाने का अवसर नहीं होगा, बल्कि भाषा के संवर्धन हेतु ठोस कदम भी उठाए जाएंगे।